बेदर्दी से प्यार का Bedardi Se Pyaar Ka Song lyrics|Jubin N
https://youtu.be/y_RHQ4mBDKA
ये सोच के दिल मेरा ज़ोरों से धड़कता है
किसी और छत पर क्यों मेरा चाँद चमकता है.
ये सोच के दिल मेरा ज़ोरों से धड़कता है
किसी और छत पर क्यों मेरा चाँद चमकता है
हम डूब गए जाना आँखों के पानी में
जाने वो कैसे लोग थे जिनको किनारा मिला
बेदर्दी से प्यार का
बेदर्दी से प्यार का सहारा ना मिला
सहारा ना मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझको ना दोबारा मिला
बेदर्दी से प्यार का सहारा ना मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझको ना दोबारा मिला
बेदर्दी से प्यार का
हमें प्यार अब दोबारा होना बहुत है मुश्किल
छोड़ा कहां है तुमने हमको किसी के काबिल
हमें प्यार अब दोबारा होना बहुत है मुश्किल
छोड़ा कहां है तुमने हमको किसी के काबिल
हमने चिराग लेके छाने हैं रास्ते सारे
पाया नहीं किसी को दिल में सिवा तुम्हारे
कहते हैं ढूंढो तो रब भी मिल जाता है
हाय नसीबा इश्क ना हमको हमारा मिला
बेदर्दी से प्यार का
बेदर्दी से प्यार का सहारा ना मिला
सहारा ना मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझको ना दोबारा मिला
हर वक्त अँधेरा है दिल में चाहे धूप रहे या रात रहे
कुछ भी तो नहीं बदला हम तो बर्बाद थे हम बर्बाद रहे
हम जिसके लिए दुनिया भूले
उसको भी कहां हम याद रहे
हमें अपने मुक़द्दर से बस एक शिकायत है
क्या बात हुई क्यूं साथ ना हमको तुम्हारा मिला
बेदर्दी से प्यार का
बेदर्दी से प्यार का सहारा ना मिला
सहारा ना मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझको ना दोबारा मिला
बेदर्दी से प्यार का सहारा ना मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझको ना दोबारा मिला
दोबारा मिला
0 टिप्पणियाँ