देश ऊंचा उठता है
देश ऊंचा उठता है, वीरों के बलिदानों से
देश ऊंचा नहीं उठता, भालों से तलवारों से
देश ऊंचा उठता है, निज संस्कृति और ज्ञान से
देश ऊंचा नहीं उठता, किसी मिथ्या अभिमान से
देश ऊंचा उठता है, नवीनतम विज्ञान से
देश ऊंचा नहीं उठता, खेतों खलिहानों से
देश ऊंचा उठता है पराक्रम, शील, शांति से
देश ऊंचा नहीं उठता, ध्वज या कृत्रिम निशान से
0 टिप्पणियाँ