उठा है तूफान जागा हिन्दुस्तान जमाना बदल रहा गाने के बोल


फिल्मः चन्द्रशेखर आजाद
गीतः प्रेम धवन
संगीतः सरदूल क्वातरा
स्वर : रफी व साथी





उठा है तूफान जागा हिन्दुस्तान जमाना बदल रहा




https://youtu.be/O0NnelkP6Ao



उठा है तूफान जागा हिन्दुस्तान जमाना बदल रहा
काली कुटिया से देखो फूट रहे उजियाले
थर-थर थर-थर कांप रहे हैं गोरी चमड़ी वाले
ये दो दिन के मेहमान जमाना बदल रहा
उठा है तूफान...






हम न हिन्दू हैं न मुस्लिम हम इन्सां हैं साथी
जुल्म से टकराने वाले सब एक समान हैं साथी
सब एक समान हैं साथी...
बदला है भगवान जमाना बदल रहा
उठा है तूफान...






हमने मिलकर आज है शाही ताकत को ललकारा
शाही ताकत को ललकारा...
छोड़ दो भारत-छोड़ दो भारत गूंजा अपना नारा
हम आज नहीं बेजान, जमाना बदल रहा...
उठा है तूफान...






मैदानों में झूम के निकले लाखों ही मस्ताने
धरती मां को चूम के निकले लाखों सीना ताने
हर बेगैरत पेशानी पे खून से यह लिखा है
वह जीना क्या जाने जो मरना ना जाने
दे देंगे अपनी जान जमाना बदल रहा...
उठा है तूफान...






खून शहीदों का देखो तो आखिर रंग है लाया
आखिर रंग है लाया
कतरा-कतरा आज समन्दर बन के है लहराया
लाखों दीप बुझे तो निकला आजादी का सूरज
आजादी का सूरज
लाल किले पर फिर से अपना झंडा है लहराया
झंडा है लहराया
हुई देश की ऊंची शान जमाना बदल रहा...
जागा हिन्दुस्तान जमाना बदल रहा
उठा है तूफान जमाना बदल रहा...


0 टिप्पणियाँ