गले लगाना है Gale Lagana Hai Hindi Lyrics Neha Kakkar, Tony Kakkar
GALE LAGANA HAI lyrics in Hindi, sung by Neha Kakkar, Tony Kakkar. The Song is written by Tony Kakkar and music composed By Tony Kakkar.
GALE LAGANA HAI Lyrics in Hindi
हम भीगी भीगी रातों में
तेरा इंतेज़ार करते हैं
क्या कहूँ तुम्हें जाने जान
कितना प्यार करते हैं
दुनिया ने जो ज़ख़्म दिए
हर ज़ख़्म दिखना है
ज़रा पास तो आओ गले लगाना है
ज़रा पास तो आओ गले लगाना है
वक़्त का क्या पता
कब जीना है मार जाना है
ज़रा पास तो आओ गले लगाना है
ज़रा पास तो आओ गले लगाना है
मेरे हाथों में तेरा हाथ हो
यही माँगूँ रब से
ज़माने को मैं भी कहूँ
तू मेरा है हाक्क से
आखों से शुरू जो मोहब्बत है
उसे दिल तक जाना है
ज़रा पास तो आओ गले लगाना है
ज़रा पास तो आओ गले लगाना है
तुम तुम नही हम हम नही
एक जान है अब से
तडपे हैं तरसे हैं
तन्हा रहे कब से
कुच्छ ही देर की है ज़िंदगी
और फिर मार जाना है
ज़रा पास तो आओ गले लगाना है
ज़रा पास तो आओ गले लगाना है
वक़्त का क्या पता
कब जीना है मार जाना है.
Song Title: GALE LAGANA HAI
Lyrics by: Tony Kakkar
Singer: Neha Kakkar, Tony Kakkar
Composer: Tony Kakkar
0 टिप्पणियाँ