अच्छा सिला दिया तूने गाने के बोल- Achha Sila Diya Tune (Sonu Nigam, Bewafa Sanam)


अच्छा सिला दिया तूने - Achha Sila Diya Tune (Sonu Nigam, Bewafa Sanam)





Movie/Album: बेवफा सनम (1995)
Music By: निखिल-विनय
Lyrics By: योगेश
Performed By: सोनू निगम






https://youtu.be/G7AdjVDBLO8




ना दिन को सुकून है शाकिर
ना रात को सुकून है
ये कैसा हमपे उमर इश्क का जूनून है
जो रचाये हैं तूने हाथ मेहँदी से
वो मेहँदी नहीं है, मेरे दिल का खून है





अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
यार ने ही लूट लिया घर यार का
अच्छा सिला दिया तूने...





मेरे प्यार वाले सभी फूल मुरझाये
काँटें ही फिज़ाओं वाले मेरे हिस्से आ गये
रास ना आया मुझे सपना बहार का
यार ने ही लूट लिया...





अश्कों की माला मेरे गले पहना के
खुश है वो घर किसी और का बसा के
कर दिया खून देखो मेरे ऐतबार का
यार ने ही लूट लिया...





नाज़ तेरे मर के भी हँस के उठाये हैं
अश्कों के मोती तेरी याद में बहाये हैं
सुन कभी शोर मेरे दिल की पुकार का
यार ने ही लूट लिया...


0 टिप्पणियाँ