तू मोहब्बत है - Tu Mohabbat Hai (Priya, Monali, Atif, Tere Naal Love Ho Gaya)


तू मोहब्बत है - Tu Mohabbat Hai (Priya, Monali, Atif, Tere Naal Love Ho Gaya)





Movie/Album: तेरे नाल लव हो गया (2012)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया पांचाल, मयूर पूरी
Performed By: प्रिया पांचाल, मोनाली ठाकुर, आतिफ़ असलम






https://youtu.be/mc0eVgtuxd0




हाँ अँखियाँ नूँ अँखियाँ
उजड़ लगियाँ
कब तक तेरा रस्ता मैं
हाँ यूँ ही तकियाँ





हो तू जीने का सहारा
मेरा यारा ओ यारा मेरे यार
तू जहां से प्यारा
मेरा यारा ओ यारा मेरे यार
हो तेरे इंतज़ार में हूँ, तेरे ख़ुमार में हूँ
अब मेरी हर दुआ में रहता है तू
ये जान ले के है
तू मोहब्बत है, तू इनायत है
तू, तुझी से मैं हूँ
तू मेरी आदत है, तू मेरी चाहत है
तू, तुझी से मैं हूँ...





हाँ यहीं कहीं ग़ुम हुआ मुझसे मेरा पता
हाँ जागी जागी आँखों मैं है, बस तेरा ख़्वाब सा
साज़िशें ये लम्हों ने करके, हमको मिला ही दिया
धीर-धीरे दिल ने मेरे, बिन कहे कह दिया
हो अंजाना था जो अरमां, तुमसे ही मैंने जाना
तुमको जहां बना के, अब मैं जियूँ
ये जान ले के है
तू मोहब्बत है, तू इनायत है
तू, तुझी से मैं हूँ...





हाँ छेड़े मुझे साँसें मेरी दे के तेरा वास्ता
हाँ चोरी-चोरी बनने लगी तेरी मेरी दास्ताँ
ख़ुशियों के बहाने सभी तुम ही से हैं मिलने लगे
हो ओ हो प्यार की नई राहों पे हम साथ चलने लगे
हो शामिल हुआ तू ऐसे, दिल में सबर हो जैसे
फिर बेसबर मैं हो के, कैसे जियूँ
ये जान ले के है
तू मोहब्बत है, तू इनायत है
तू, तुझी से मैं हूँ...


0 टिप्पणियाँ