तेरे लिए गाने के बोल || Tere Liye (Atif Aslam, Akanksha Bhandari, Namaste England)


तेरे लिए गाने के बोल|| Tere Liye (Atif Aslam, Akanksha Bhandari, Namaste England)





Movie/Album: नमस्ते इंग्लैंड (2018)
Music By: मनन शाह
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: आतिफ़ असलम, आकांक्षा भंडारी






https://youtu.be/JthilAJjjW8
तेरे लिए - Tere Liye (Atif Aslam, Akanksha Bhandari, Namaste England)




तू ही बता, कौन तू है मेरा
कब से तू दिल में, रहता है क्या पता
क्यूँ लागे मुझे, तेरे बिन ज़िन्दगी
एक पल भी कभी, पाएगी ना ख़ुशी
तुझको पहचाना, मैंने तब जाना
के ज़िंदा हूँ मैं
तेरे लिए, सिर्फ तेरे लिए
हर पल रहूँ, मैं सिर्फ तेरे लिए
तेरे लिए, सिर्फ तेरे लिए
हर पल रहूँ, मैं सिर्फ तेरे लिए





छाई सी है जो आरज़ू दिल पे मेरे
क्या वही आरज़ू है तुझको भी घेरे
पल जो संग बीते, उनकी तस्वीरें
रख ले आँखों में यूँ हम दोनों
फिर तू कहीं भी हो, लगे पास ही मुझको
के ज़िंदा हूँ मैं...





की कहा जेड़ी मन दी ऐ गल हाय
तू ते ओ सकदा ऐ पागल
बात मेरी रही अनकही अनसुनी
तू समझ ले सनम
चाहे मैं कहूँ या ना कहूँ, हाय
मैं ते जाणा दिल से तेरी हूँ





कल तक हम दोनों, अजनबी से थे राहों में
आज है तू ही, मेरी साँसों में आहों में
कोई बतलाये, सपने कब छाए
पास कब आये, यूँ हम दोनों
जागा है क्या जादू
बस मैं हूँ और बस तू
के ज़िंदा हूँ मैं...


0 टिप्पणियाँ