Dheere dheere pyar ko badhana hai is a soothing romantic number by Kumar Sanu from the super hit movie Phool aur Kaante starring debutante actor Ajay Devgan and Madhu in lead. This beautiful melody is composed by Nadeem Shravan.\\
गाना / Title: धीरे धीरे प्यार को बढ़ाना है, हद से गुज़र जाना है - dhiire dhiire pyaar ko ba.Dhaanaa hai, had se guzar jaanaa hai
चित्रपट / Film: फ़ूल और कांटे-(Phool Aur Kaante)
संगीतकार / Music Director: नदीम - श्रवण-(Nadeem-Shravan)
गीतकार / Lyricist: समीर-(Sameer)
गायक / Singer(s): अलका याज्ञिक-(Alka Yagnik), कुमार सानु-(Kumar Sanu)
धीरे धीरे प्यार को बढ़ाना है
हद से गुज़र जाना है
मुझे बस तुझसे दिल लगाना है
हद से गुज़र जाना है
ऐसी ज़िन्दगी होगी, हर तरफ़ खुशी होगी
इतन प्यार दूंगा तुझे, ऐ मेरे सनम
अब न कोई ग़म होगा, न ये प्यार कम होगा
साथी मेरे मुझको तेरे सर की है क़सम
इक दूसरे को आज़माना है
हद से ...
मैं अकेला क्या करता, ऐसे ही आँहे भरता
तेरे प्यार के लिये, तड़पता उम्र भर
जाने क्या मैं कर जाती, यूँ तड़प के मर जाती
बिन तेरे भला कैसे, कटता ये सफ़र
तेरे लिये मर के भी दिखाना है
हद से ...
तेरा चाँद सा मुखड़ा, तू जिगर का है टुकड़ा
तू हमारे सपनों की झील का कंवल
जान से तू है प्यारा, आंखो का तू है तारा
बिन तेरे जियेंगे अब हम न एक पल
सब कुछ तुझपे ही लुटाना है
हद से ...
धीरे ...
0 टिप्पणियाँ