चलते चलते - Chalte Chalte (Atif Aslam, Mitron)


चलते चलते - Chalte Chalte (Atif Aslam, Mitron)





Movie/Album: मित्रों (2018)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: तनिष्क बागची
Performed By: आतिफ़ असलम






https://youtu.be/WOCCPqFeReE
चलते चलते - Chalte Chalte (Atif Aslam, Mitron)




ये चेहरे इश्क ना जाने
ये परदे हटा देती है
जहाँ दिल का है ठिकाना
ये राहें बता देती है
मुसाफ़िर मैं हूँ फिर भी
मंज़िल पास तो है
चलूँ मैं जिस राह पर, तू है वहाँ
चलते चलते, चलते चलते
यूँ ही कोई मिल गया था
यूँ ही कोई मिल गया था
सर-ए-राह चलते चलते





तुमसे मिला जो पहली दफ़ा
आँखों को सुकूँ मिला
करीब मेरे तू जो हुआ
सफ़र को कारवाँ मिला
तू मेरे पास है फिर भी
बस इक बात तो है
चलें दो साँसें अलग पर
इक है वजह
चलते चलते...


0 टिप्पणियाँ