बाख़ुदा तुम्हीं हो - Baakhuda Tumhi Ho (Atif, Alka, Kismat connection)


बाख़ुदा तुम्हीं हो - Baakhuda Tumhi Ho (Atif, Alka, Kismat connection)






https://www.youtube.com/watch?v=drhvSZ1oRYI




Movie/ Album: किस्मत कनेक्शन (2008)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: सईद क़ादरी
Performed By: आतिफ़ असलम, अलका याग्निक





तुम्हीं एहसासों में
तुम्हीं जज़्बातों में
तुम्हीं लम्हातों में
तुम्हीं दिन-रातों में





बाख़ुदा तुम्हीं हो, हर जगह तुम्हीं हो
हाँ, मैं देखूँ जहाँ जब, उस जगह तुम्हीं हो
ये जहां तुम्हीं हो, वो जहां तुम्हीं हो
इस ज़मीँ से फ़लक के दरमियाँ तुम्हीं हो
तुम ही हो बेशुबा, तुम ही हो
तुम ही हो मुझमें हाँ, तुम ही हो
तुम ही हो, तुम ही हो





कैसे बताएँ तुम्हें और किस तरह ये
कितना तुम्हें हम चाहते हैं
साया भी तेरा दिखे, तो पास जा के
उसमें सिमट हम जाते हैं
रास्ता तुम्हीं हो, रहनुमा तुम्हीं हो
जिसकी ख़्वाहिश है हमको, वो पनाह तुम्हीं हो
तुम ही हो बेशुबा...





कैसे बताएँ तुम्हें, शब में तुम्हारे
ख़्वाब हसीं जो आते हैं
कैसे बताएँ तुम्हें, लम्स वो सारे
जिस्म को जो महकाते हैं
इब्तिदा तुम्हीं हो, इंतिहा तुम्हीं हो
तुम हो जीने का मक़सद, और वजह तुम्हीं हो
बाख़ुदा तुम्हीं हो..


0 टिप्पणियाँ