Aa Ri aa ja Nindiya Tu Kishor kumar solo hit song in hindi lyrics
Aa Ri aa ja Nindiya Tu song from the movie Kunwara Baap starring Mehmood is an emotional song. Sung with feelings by Kishore Kumar. This song is composed by Rajesh Roshan.
आ री आजा
निंदिया तू ले चल कहीं
उड़नखटोले में
दूर दूर दूर, यहाँ से दूर
मेरा तो ये जीवन तमाम
मेरे यार भरा दुःख से
पर मुझको जहां में मिला
सुख कौन बड़ा तुझसे
तेरे लिए मेरी जान
ज़हर हज़ार मैं पी लूँगा
ताज दूंगा दुनिया
एक तेरे संग जी लूँगा
ओ नज़र के नूर
आ री आजा निंदिया...
ये सच है कि मैं अगर
सुख चैन तेरा चाहूँ
तेरी दुनिया से मैं फिर कहीं
अब दूर चला जाऊं
नहीं मेरे डैडी
ऐसी बात फिर से न कहना
रहेगा न जब तू
फिर मुझको भी नहीं रहना
न जा तू हमसे दूर
आ री आजा निंदिया...
- Movie/Album: कुंवारा बाप (1974)
- Music By: राजेश रोशन
- Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
- Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर, महमूद
0 टिप्पणियाँ