तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है गाने के बोल हिंदी में | Tumhe Barish Bada Yaad Karti Hai Lyrics in Hindi
Barish | Payal Dev & Stebin Ben in Hindi
याद आ जाती है मुझे वो तेरी हंसी
मुस्कुरा जाती है खुद ये पलकें मेरी
याद आ जाती है मुझे वो तेरी हंसी
मुस्कुरा जाती है खुद ये पलकें मेरी
कभी ऐसा भी होता है भुला देती मैं तुझको
मगर बूँदें मेरी हर कोशिश बर्बाद करती हैं,
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है,
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है,
आज भी मुझसे तेरी बात करती है,
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है।
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है,
आज भी मुझसे तेरी बात करती है,
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है।
वो पहली नज़र वो चेहरा तुम्हारा
जब आँखों से तुमको था दिल में उतारा
वो पहली नज़र वो चेहरा तुम्हारा
जब आँखों से तुमको था दिल में उतारा
मैं भूला नहीं हूँ पनाहों को तेरी
वो जिसमें था मैंने ज़माना गुज़ारा
बिछड़ने से पहले तेरा वो मुझसे लिपट जाना
वो बेबस निगाहें मेरी अबतक फरयाद करती हैं,
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है,
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है,
आज भी मुझसे तेरी बात करती है,
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है।
| Song Name: | Baarish (Hindi) |
| Singer(s): | Payal Dev, Stebin Ben |
| Lyrics Writer(s): | Kunaal Vermaa |
| Music Director(s): | Aditya Dev |
| Music Video Director: | Arif Khan |
| Record Label: | ℗ 2020 Universal Music India Pvt. Ltd. |
| Released on: | Tuesday, August 11, 2020 |
0 टिप्पणियाँ