सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा गाने के बोल हिंदी में | Sare Jahaa se Achha Hindustan Hamara Lyrics in Hindi

देश भक्ति गीत लिरिक्स हिन्दी में | Desh Bhakti Geet Lyrics in Hindi
सारे जहाँ से अच्छा
हिंदुस्तान हमारा
हम बुलबुलें हैं उसकी
वो गुलसिताँ हमारा।
परबत वो सबसे ऊँचा
हमसाया आसमाँ का
वो संतरी हमारा
वो पासबाँ हमारा।
गोदी में खेलती हैं
जिसकी हज़ारों नदियाँ
गुलशन है जिनके दम से
रश्क-ए-जिनाँ हमारा।
मज़हब नहीं सिखाता
आपस में बैर रखना
हिंदी हैं हम वतन है
हिंदुस्तान हमारा।
- रचनाकार: साहिर लुधियानवी
- फिल्म – नया दौर
0 टिप्पणियाँ