रख लाज मेरी गणपति गाने के बोल हिंदी में | Rakh Laj Meri Ganpati Lyrics in Hindi



https://soundcloud.com/hariomsharan/rakh-laaj-meri-ganpati?ref=clipboard
रख लाज मेरी गणपति गाने के बोल हिंदी में | Rakh Laj Meri Ganpati Lyrics in Hindi









रख लाज मेरी गणपति गाने के बोल हिंदी में | Rakh Laj Meri Ganpati Lyrics in Hindi










श्री गणेश भजन लिरिक्स इन हिंदी | Shri Ganesh Bhajan Lyrics in Hindi










रख लाज मेरी गणपति, अपनी शरण में लीजिए।
कर आज मंगल गणपति, अपनी कृपा अब कीजिए॥





सिद्धि विनायक दुःख हरण, संताप हारी सुख करण।
करूँ प्रार्थना मैं नित्त प्रति, वरदान मंगल दीजिए॥





तेरी दया, तेरी कृपा, हे नाथ हम मांगे सदा।
तेरे ध्यान में खोवे मति, प्रणाम अब मम लीजिए॥





करते प्रथम तव वंदना, तेरा नाम है दुःख भंजना।
करना प्रभु मेरी शुभ गति, अब तो शरण पे लीजिए॥











https://youtu.be/XUmAmWmG_gc
श्री गणेश भजन लिरिक्स इन हिंदी | Shri Ganesh Bhajan Lyrics in Hindi






0 टिप्पणियाँ