मरीज़ ए इश्क गाने के बोल हिंदी में | Mareez e Ishq Arijit Singh, Zid Lyrics in Hindi
मरीज़-ए-इश्क हूँ मैं, कर दे दवा
मरीज़-ए-इश्क हूँ मैं, कर दे दवा
तलब है तू, तू है नशा
ग़ुलाम है दिल ये तेरा
खुल के ज़रा जी लूँ तुझे
आजा मेरी साँसों में आ
मरीज़-ए-इश्क हूँ, मैं कर दे दवा
हाथ रख दे तू दिल पे ज़रा
हाथ रख दे तू दिल पे ज़रा
तुझे मेरे रब ने मिलाया
मैंने तुझे अपना बनाया
अब ना बिछड़ना खुदाया
मोहब्बत रूह की है लाज़िम फ़िज़ा
हाथ रख दे...
चाहा तुझे मैंने वफ़ा से
माँगा तुझे मैंने दुआ से
पाया तुझे तेरी अदा से
करम हद से है ज़्यादा मुझपे तेरा
हाथ रख दे...
- Movie/Album: ज़िद (2014)
- Music By: शारिब-तोषी
- Lyrics By: शकील आज़मी
- Performed By: अरिजीत सिंह
0 टिप्पणियाँ