मच गया शोर गाने के बोल हिंदी में | Mach Gaya Shor By Kishore & Lata Lyrics in Hindi
जन्माष्टमी भजन हिंदी में | Janmashtami Bhajan in Hindi
मच गया शोर सारी नगरी रे, सारी नगरी रे
आया बिरज का बाँका, संभाल तेरी गगरी रे
अरे मच गया शोर…
देखो अरे देखो कहीं ऐसा न हो जाए
चोरी करे माखन तेरा जिया भी चुराए
अरे धमकाता है इतना तू किसको
डरता है कौन आने दे उसको
ऐसे न बहुत बोलो
मत ठुमक-ठुमक डोलो
चिल्लाओगी तब गोरी
जब उलट देगा तोरी
गगरी आ के बीच डगरी रे
मच गया शोर…
जाने क्या करता अगर होता कहीं गोरा
जा के जमुना में ज़रा शक्ल देखे छोरा
बिंदिया चमकाती रस्ते में न जा
मनचला भी है गोकुल का राजा
पड़ जाये नहीं पाला, राधा से कहीं लाला
फिर रोयेगा गोविंदा, मारेगी ऐसा फंदा
गर्दन से बंधेगी ऐसी चुनरी रे
मच गया शोर…
- Movie/Album: खुद्दार (1982)
- Music By: राजेश रोशन
- Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
- Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर
0 टिप्पणियाँ