आज से तेरी गाने के बोल हिंदी में | Aaj Se Teri (Arijit Singh, Padman) Lyrics in Hindi



https://soundcloud.com/user-365079727/aaj-se-teri-padman-arijit-singh-320kbps?ref=clipboard
आज से तेरी गाने के बोल हिंदी में | Aaj Se Teri (Arijit Singh, Padman) Lyrics in Hindi









आज से तेरी गाने के बोल हिंदी में | Aaj Se Teri (Arijit Singh, Padman) Lyrics in Hindi










आज से तेरी, सारी गलियाँ मेरी हो गयी
आज से मेरा, घर तेरा हो गया
आज से मेरी, सारी खुशियाँ तेरी हो गयी
आज से तेरा, ग़म मेरा हो गया





ओ तेरे काँधे का जो तिल है
ओ तेरे सीने में जो दिल है
ओ तेरी बिजली का जो बिल है
आज से मेरा हो गया





ओ मेरे ख्वाबों का अम्बर
ओ मेरी खुशियों का समंदर
ओ मेरे पिन कोड का नंबर
आज से तेरा हो गया





तेरे माथे के कुमकुम को
मैं तिलक लगा के घूमूँगा
तेरी बाली की छुन छुन को
मैं दिल से लगा के झूमूँगा
मेरी छोटी सी भूलों
को तू नदिया में बहा देना
तेरे जुड़े के फूलों को
मैं अपनी शर्ट में पहनूँगा
बस मेरे लिए तू मालपूवे
कभी-कभी बना देना
आज से मेरी, सारी रतियाँ तेरी हो गयीं
आज से तेरा, दिन मेरा हो गया
ओ तेरे काँधे का...





तू माँगे सर्दी में अमिया
जो माँगे गर्मी में मूँगफलियाँ
तू बारिश में अगर कह दे
जा मेरे लिए तू धूप खिला
तो मैं सूरज को झटक दूँगा
तो मैं सावन को गटक लूँगा
तो सारे तारों संग चन्दा
मैं तेरी गोद में रख दूँगा
बस मेरे लिए तू खिल के कभी
मुस्कुरा देना
आज से मेरी, सारी सदियाँ तेरी हो गयीं
आज से तेरा, कल मेरा हो गया
हो तेरे काँधे...











https://youtu.be/NFsEqOBG51M
आज से तेरी गाने के बोल हिंदी में | Aaj Se Teri (Arijit Singh, Padman) Lyrics in Hindi









  • Movie/Album: पैडमैन (2018)
  • Music By: अमित त्रिवेदी
  • Lyrics By: कौसर मुनीर
  • Performed By: अरिजीत सिंह






0 टिप्पणियाँ