तू हर लम्हां गाने के बोल हिंदी में | Tu Har Lamha (Arijit Singh, Khamoshiyan) Lyrics in Hindi



https://soundcloud.com/ollywoodunplugged/tu-har-lamha-full-song-arijit-singh-khamoshiyan-2015?ref=clipboard
तू हर लम्हां गाने के बोल हिंदी में | Tu Har Lamha (Arijit Singh, Khamoshiyan) Lyrics in Hindi









तू हर लम्हां गाने के बोल हिंदी में | Tu Har Lamha (Arijit Singh, Khamoshiyan) Lyrics in Hindi










वाकिफ तो हुए, तेरे दिल की बात से
छुपाया जिसे, तूने कायनात से
वाकिफ तो हुए, तेरे उस ख्याल से
छुपाया जिसे, तूने अपने आप से
कहीं ना कहीं तेरी आँखें, तेरी बातें
पढ़ रहें हैं हम
कहीं ना कहीं तेरे दिल में, धड़कनों में
ढल रहें हैं हम
तू हर लम्हां था मुझसे जुड़ा
चाहे दूर था मैं या पास रहा





उस दिन तू हाँ उदास रहे
तुझे जिस दिन हम ना दिखे, ना मिले
उस दिन तू चुपचाप रहे
तुझे जिस दिन कुछ ना कहे, ना सुने
मैं हूँ बन चुका, जीने की इक वजह
इस बात को, खुद से तू ना छुपा
तू हर लम्हां...





लब से भले तू कुछ ना कहे
तेरे दिल में हम ही तो बसें, या रहे
साँसें तेरी इकरार करें
तेरा हाथ अगर छू लें, पकड़ें
तेरी ख्वाहिशें कर भी दे तू बयां
यही वक़्त है, इनके इज़हार का
तू हर लम्हा...











https://youtu.be/SdGL0qxgZGM
तू हर लम्हां गाने के बोल हिंदी में | Tu Har Lamha (Arijit Singh, Khamoshiyan) Lyrics in Hindi









  • Movie/Album: खामोशियां (2015)
  • Music By: बाॅबी-इमरान
  • Lyrics By: सईद क़ादरी
  • Performed By: अरिजीत सिंह






0 टिप्पणियाँ