सूरज डूबा है गाने के बोल हिंदी में | Sooraj Dooba Hai Lyrics in Hindi (Arijit Singh, Aditi Singh Sharma, Roy)
मतलबी, हो जा ज़रा मतलबी
दुनिया की सुनता है क्यूँ
खुद की भी सुन ले कभी
कुछ बात गलत भी हो जाए
कुछ देर ये दिल भी खो जाए
बेफिक्र धड़कनें, इस तरह से चलें
शोर गूंजे यहाँ से वहाँ
सूरज डूबा है यारों, दो घूट नशे के मारो
रस्ते भुला दो सारे घरबार के
सूरज डूबा है यारों, दो घूट नशे के मारो
गम तुम भुला दो सारे संसार के
अता-पता रहे ना किसी का हमें
यही कहे ये पल ज़िन्दगी का हमें
अता-पता रहे ना किसी का
यही कहे ये पल ज़िन्दगी का
के खुदगर्ज़ सी, ख्वाहिश लिए
बेसाँस भी, हम-तुम जिए
है गुलाबी-गुलाबी समां
सूरज डूबा है यारों...
चले नहीं, उड़े आसमां पे अभी
पता ना हो, है जाना कहाँ पे अभी
चलें नहीं, उड़े आसमां पे
पता ना हो, है जाना कहाँ पे
कि बेमंज़िले, हो सब रास्ते
दुनिया से हो, ज़रा फासले
कुछ खुद से भी हो दूरियाँ
सूरज डूबा है यारों...
- Movie/Album: राॅय (2015)
- Music By: अमाल मलिक
- Lyrics By: कुमार
- Performed By: अरिजीत सिंह, अदिति सिंह शर्मा
0 टिप्पणियाँ