ये रक्षा बंधन
सबसे बड़ा त्यौहार है
ये रक्षा बंधन
सबसे बड़ा त्यौहार है
बँधवालो राखी
बँधवालो राखी
बहना का इसमें प्यार है
ये रक्षा बंधन
सबसे बड़ा त्यौहार है
इस राखी के बदले में
तुम देश की रक्षा करना
देश द्रोहियों और बहार के
दुसमन से तुम लड़ना
अपने प्यारे भैया से
अपने प्यारे भैया से
ये कहने का अधिकार है
ये रक्षा बंधन
ये रक्षा बंधन
सबसे बड़ा त्यौहार है
कठिन राह में ये राखी
ही देगी साथ तुम्हारा
नेक राह पर चलते
रहना होगा उदय सितारा
नेक काम करने वालो से ो
नेक काम करने वालो से
बगत में संसार है
ये रक्षा बंधन
ये रक्षा बंधन
सबसे बड़ा त्यौहार है
बीत गए जो बीत गए
दिल बीते दिन मत देखो
आने वाले ऐसे जन हो बस
ये सोचो किसी एक के लिए नहीं है
किसी एक के लिए नहीं है सबके
लिए बहार है ये रक्षा बंधन
ये रक्षा बंधन
सबसे बड़ा त्यौहार है
सच पूछो तो इस धरती
पर बहनो की है कमी नहीं
आगे करो कलाई अपनी
अपनों की है कमी नहीं
भाई है बुजदार तो उसकी
भाई है बुजदार तो उसकी
बहना भी बुजदार है
ये रक्षा बंधन
ये रक्षा बंधन
सबसे बड़ा त्यौहार है
सुबह का भुला शाम घर
आये तो भी चलो गनीमत है
धरती तो सबकी कहती है
ये ईश्वर की नीयत है
बलिहारी कच्चे धागे की
बलिहारी कच्चे धागे की
बहका का उधार है
ये रक्षा बंधन
ये रक्षा बंधन
सबसे बड़ा त्यौहार है
इस बंधन की रक्षा
करने वाले लोग फल है
बहन के आशीवाद प्यार
से कितने लोग बढे है
बहन का भाई की खातिर
ममता और दुलार है
ये रक्षा बंधन
ये रक्षा बंधन
सबसे बड़ा त्यौहार है
बँधवालो राखी
बहना का इसमें प्यार है
ये रक्षा बंधन
सबसे बड़ा त्यौहार है.
Movie/album: हम बच्चे हिन्दुस्तान के
Singers: प्रीती सागर
Music Composer: ज़मीर बीकानेरी
Music Director: ज़मीर बीकानेरी
Music Label: सारेगामा
Starring: उमेश खन्ना
0 टिप्पणियाँ