ख़ैरियत पूछो, कभी तो कैफ़ियत पूछो गाने के बोल हिंदी में - Khairiyat (Arijit Singh, Chhichhore) Lyrics in Hindi
Movie/Album: छिछोरे (2019)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अरिजीत सिंह
Star Cast : सुशांत सिंह राजपूत
Best Of Arijit Singh Songs Lyrics In Hindi (Sushant Singh Rajput)
ख़ैरियत पूछो, कभी तो कैफ़ियत पूछो
तुम्हारे बिन दीवाने का, क्या हाल है
दिल मेरा देखो, ना मेरी हैसियत पूछो
तेरे बिन एक दिन जैसे, सौ साल है
अंजाम है तय मेरा, होना तुम्हें है मेरा
जितनी भी हों दूरियाँ, फिलहाल हैं
ये दूरियाँ फिलहाल हैं
ओ ख़ैरियत पूछो...
तुम्हारी तस्वीर के सहारे, मौसम कई गुज़ारे
मौसमी ना, समझो पर इश्क़ को हमारे
नज़रों के सामने मैं, आता नहीं तुम्हारे
मगर रहते हो, हर पल मंज़र में तुम हमारे
गर इश्क से है मिला, फिर दर्द से क्या गिला
इस दर्द में ज़िन्दगी, खुशहाल है
ये दूरियाँ फिलहाल हैं
ओ खैरियत पूछो...
0 टिप्पणियाँ