छोटा सा फ़साना - Chhota Sa Fasana (Arijit Singh, Karwaan)
छोटा सा फसाना, किसी को पता ना
इसे क्या सुनाना
चल पड़े हैं जो हम, अब कैसा बहाना
इसे है निभाना
ये सफ़र है नया, क्या से क्या हो गया
आगे क्या है आना
बेख़बर मैं यहाँ, बेफिकर है जहां
किसे क्या बताना
कि दिल मेरा (हो) है बंजारा (हो)
पर मन मेरा (हो) ये जाने ना
के दिल थोड़ा (हो) है आवारा
पर मन फिर भी (हो) ये माने ना
खुली आँखें देखे
मंज़र नया सा है
देखो राहें पूछे
मंज़िल मेरी क्या है
हो पता लापता
किसी को क्या पता
कि मुझे जाना है कहाँ
इस सफ़र की वजह
है ये फ़र्ज़ या सज़ा
ये मैंने जाना है कहाँ
कि दिल मेरा...
छोटा सा फ़साना - Chhota Sa Fasana (Arijit Singh, Karwaan)
- Movie/Album: कारवाँ (2018)
- Music By: अनुराग सैकिया
- Lyrics By: आकर्ष खुराना
- Performed By: अरिजीत सिंह
0 टिप्पणियाँ