बन्देया - Bandeya (Arijit Singh, Dil Juunglee)


बन्देया - Bandeya (Arijit Singh, Dil Juunglee)










चल, चल वे तू बंदेया उस गलिए
जहाँ कोई किसी को ना जाने
क्या रहना वहाँ पर सुण बंदेया
जहाँ अपने ही ना पहचाने
रह गये हैं जो तुझमें
मेरे लम्हें लौटा दे
मेरी आँखों में आ के
मुझे थोड़ा रुला दे
चल, चल वे तू बंदेया...





ख्वाब जो हुए हैं खंडर
ख्वाब ही नहीं थे
इक नींद थी नींद सी हाये
खो दिया है तूने जिसको
तेरा ही नहीं था
इक हार थी जीत सी
कितना रुलाएगा ये तो बता
रब्बा वे तुझे है तेरे रब दा वास्ता
चल, चल वे तू बंदेया...





बन्देया - Bandeya (Arijit Singh, Dil Juunglee)






https://youtu.be/HEa-e1zVv7M
बन्देया - Bandeya (Arijit Singh, Dil Juunglee)









  • Movie/Album: दिल जंगली (2018)
  • Music By: शारिब-तोशी
  • Lyrics By: देवेंद्र काफिर
  • Performed By: अरिजीत सिंह















0 टिप्पणियाँ