ऐ वतन वतन मेरे - Ae Watan Watan Mere (Arijit Singh, Sunidhi Chauhan, Raazi)
ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तू
मैं जहाँ रहूँ जहां में याद रहे तू
ऐ वतन मेरे वतन...
तू ही मेरी मंज़िल है पहचान तुझी से
पहुँचूँ मैं जहाँ भी मेरी बुनियाद रहे तू
ऐ वतन मेरे वतन...
तुझपे कोई ग़म की आँच आने नहीं दूँ
क़ुर्बान मेरी जान तुझपे शाद रहे तू
ऐ वतन मेरे वतन...
लब पे आती है, दुआ बन के तमन्ना मेरी
ज़िन्दगी शम्मा की सूरत हो खुदाया मेरी
ऐ वतन मेरे वतन...
ऐ वतन वतन मेरे - Ae Watan Watan Mere (Arijit Singh, Sunidhi Chauhan, Raazi)
- Movie/Album: राज़ी (2018)
- Music By: शंकर-एहसान-लॉय
- Lyrics By: गुलज़ार, अल्लमा इकबाल
- Performed By: अरिजीत सिंह, सुनिधि चौहान
0 टिप्पणियाँ