देशभक्ति पूर्ण गीत : क़दम क़दम बढ़ाये जा (Kadam Kadam badhaye ja in Hindi Lyrics)


Kadam Kadam badhaye ja in Hindi Lyrics






https://www.youtube.com/watch?v=RpNjIzBEr0Q
Kadam Kadam badhaye ja in Hindi Lyrics




क़दम क़दम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाये जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाये जा





तू शेर-ए-हिन्द आगे बढ़, मरने से तू कभी न डर
उड़ा के दुश्मनों का सर, जोश-ए-वतन बढ़ाये जा





क़दम क़दम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाये जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाये जा





हिम्मत तेरी बढ़ती रहे, खुदा तेरी सुनता रहे
जो सामने तेरे खड़े, तू खाक में मिलाये जा





क़दम क़दम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाये जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाये जा





चलो दिल्ली पुकार के, ग़म-ए-निशाँ संभाल के
लाल क़िले पे गाड़ के, लहराये जा लहराये जा





क़दम क़दम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाये जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाये जा


0 टिप्पणियाँ